सुप्रीम कोर्ट ने विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका को खत्म कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, एफआईआर के लिए याचिका दाखिल की गई थी। FIR दर्ज की गई। अब पहलवान अपनी बात को अब मजिस्ट्रेट या हाईकोर्ट में रख सकते हैं। इससे पूर्व दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात बवाल मच गया।
Wrestlers petition | Supreme Court notes the purpose of the petition has been served as FIR has been registered and that security has been provided to wrestlers. SC says that we have closed the proceedings at this stage. SC says if petitioners wish for something else, they can… pic.twitter.com/irIqwLuZv8
— ANI (@ANI) May 4, 2023
कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। झड़प के बाद मेडल विजेता पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक रोने लगीं। गुरुवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि, हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी। ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है।
बता दें दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से पहलवानों ने धरने दे रखा है। इनकी कहना है जबतक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता वो धरना देते रहेगें।