Wrestlers Protest Day 2: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ से स्पष्टीकरण मांगा, 72 घंटे का दिया गया समय

Wrestlers Protest Day 2: खेल मंत्रालय ने कुश्ती से स्पष्टीकरण मांगा, 72 घंटे का दिया गया समय
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से जवाब तलब किया है। साथ ही महासंघ को ओलंपिक और कामनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं समेत रेसलर्स की तरफ  से लगाए गए आरोपों पर आगामी 72 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
वृहस्पतिवार वृहस्पतिवार 19 जनवरी, सुबह दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर भारतीय पहलवान एक जुट हुए, जिसमें ओलंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत  तकरीबन 200 खिलाड़ियों ने महासंघ अध्यक्ष और कई कोचों के खिलाफ यौन शोषण के लिए कार्रवाई की मांग की। ओलंपियन रेसलर बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर हम अपने देश के लिए लड़ सकते हैं, तो हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं।

चैंपियन रेसलर और भारतीय जनता पार्टी की नेता बबीता फोगट दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ है। मैं प्रयास  करूंगी कि आज उनके मसले को सुलझाया जाए। वहीं, रेसलर बरजंग पुनिया ने कहा कि सरकार की ओर से बबीता फोगाट मध्यस्थता के लिए आई हैं. हम उसके साथ बात करेंगे और फिर अधिक जानकारी देंगे।
बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य टॉप इंडियन रेसलर्स ने बुधवार की रात पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के एक मंदिर में बिताई। इससे पूर्व दिन में, SAI (भारतीय खेल प्राधिकरण) के सीनियर अफसरों ने भी उनसे मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Previous articleआशीष मिश्रा की बेल अर्जी का यूपी सरकार ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट से कही ये बात….
Next articleRakhi Sawant: राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट, अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी