मुबंई: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने मंगलवार को रेडमी गो स्मार्टफोन के साथ अपना पेमेंट ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम Mi Pay है. कंपनी के मुताबिक, यह एक UPI बेस्ड पेमेंट ऐप है जिसे नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से अप्रुवल मिला है. इसके लिए ICICI बैंक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगा.
कंपनी ने ऐप लॉन्च करते हुए बताया कि Mi Pay ऐप जल्द ही Mi स्टोर के जरिए लोगों के लिए उपलब्घ होगा. इसका फ्रेमवर्क पूरी तरह से MIUI पर इंटिग्रेटेड होगा जिससे यूजर्स Mi Pay खोले बिना पेमेंट कर सकेंगे. यूजर्स SMS, कॉन्टैक्ट्स, ऐप वॉल्ट और कैमरा स्कैनर के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. मनी ट्रांसफर के अलावा यूजर्स Mi Pay ऐप के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकेंगे. यह पेमेंट ऑप्शन के तौर पर Mi.com और Mi स्टोर ऐप पर भी उपलब्ध होगा और इसका डेटा भारत में ही स्टोर किया जाएगा.
बता दें कि शियोमी ने अपने इस ऐप को घरेलू बाजार में 2016 में लॉन्च किया था, जिसके लिए कंपनी ने China UnionPay के साथ साझेदारी की थी. Mi Pay की सबसे ख़ास बात ये है कि यूजर्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग के अलावा यूपीआई (UPI) से भी पेमेंट कर सकेंगे.
इसके बाद नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिलने के बाद दिसंबर में कंपनी ने Mi Pay की बीटा टेस्टिंग शुरू की थी. इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आप इनाम भी जीत सकते हैं जिसमें कंपनी 100 से ज्यादा Redmi Note 7 और 50 से ज्यादा Mi LED TV 4A Pro 80cm(32) देगी.