Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया एंटी पॉल्यूशन मास्क, जानें क्या है खासियत
चीन की कंपनी शाओमी ने ट्रैवल बैग, पेन और स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब प्रदूषण मास्क Mi Air POP PM 2.5 लांच किया है. बात दें कि इस एमआई एयर पॉल्यूशन मास्क में 4 लेयर की सुरक्षा दी गई है.
शाओमी ने भारतीय एंटी पॉल्यूशन मास्क बाजार में एमआई एयरपॉप के साथ कदम रखा है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण ही शाओमी ने यह मास्क मार्केट में लांच किया है. जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी का ये एंटी पॉल्यूशन मास्क आप कंपनी की वेबसाइट से 249 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि इस कीमत में आपको मास्क का दो पैक मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि मास्क के ऊपर एक फिल्टर भी है, और फिलहाल यह मास्क ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है.
हालांकि Mi Air POP PM 2.5 ऐंटी पॉल्यूशन मास्क चीन में पहले से ही बिक रहा है लेकिन शाओमी ने भारत में इसे पहली बार लॉन्च किया है. चीन में इसकी कीमत करीब 920 रुपये है. इस मास्क को लगातार एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसके बाद ये खराब हो जाता है.
क्या सही में काम करता है एयर प्यूरीफायर
हालांकि एयर प्यूरीफायर या एयर मास्क आपके जीवन में कितना असर डालते हैं ये अब तक एक बहस का मुद्दा है. कुछ डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्यूरीफायर एयर क्वॉलिटी को बेहतर करते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह सिर्फ आपको भ्रम में रखते हैं और इस तरह कंपनियां अपने प्यूरीफायर का बिजनेस बढ़ाती हैं. जिससे सिर्फ कंपनी का फायदा होता है.