आज लॉन्च होगा Xiaomi Mi Play, फोन के साथ  हर महीने  फ्री मिलेगा 10 GB डेटा

चीनी कंपनी शाओमी अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi Play आज लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस  स्मार्टफोन  को चीन में लॉन्च करने वाली है.

बता दें कि Xiaomi के प्ले सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन होगा. स्मार्टफोन के रियर और फ्रंट डिजाइन को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है. लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ें कई शानदार फीचर्स के बारे में जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A8 Star

Xiaomi Mi Play में वॉटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच दिया गया है. इसके अलावा दो फ्रंट कैमरे के साथ यह फोन ग्रेडियंट फिनिश से लैस है. वहीं, बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. चीनी कंपनी शाओमी इस  स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी.

अगर आप इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा Youkou जैसी वेबसाइट पर भी इसे लाइव देखा जा सकता है. बता दें कि, भारतीय समयानुसार लॉन्च इवेंट की शुरुआत सुबह 11.30 बजे से होगी.

ये भी पढ़ें: Xiaomi की सेल 6 दिसंबर से, स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 2000 तक की छूट

फोन के साथ मिलेगा हर महीने 10 जीबी डेटा

ITHome की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Play के साथ अनलिमिटेड डेटा प्लान दिया जाएगा.शुरूआत में यह 10 जीबी डेटा हाई स्पीड के साथ आएगा. इसके बाद डेटा स्पीड कम कर दी जाएगी. इसके अलावा लीक में खुलासा हुआ था कि फोन के साथ एक साल तक हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा. शाओमी ने हाल ही में एक टीज़र जारी कर इस तरह की पुष्टि भी की थी.

ध्यान देने वाली बात यह है कि टीजर में दिख रहे स्मार्टफोन की डिज़ाइन काफी हद तक देखने में चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर दिखे शाओमी मॉडल M1901F9E की तरह है. वहीं, इस मॉडल नंबर वाले हैंडसेट को रेडमी 7 प्रो बताया जा रहा था.अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी मी प्ले में अब तक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो फ्रंट कैमरे हो सकते हैं. इसके अलावा, लीक से पता चलता है कि फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा. स्मार्टफोन में 3 जीबी/4 जीबी/6 जीबी रैम के साथ 32 जीबी/64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में 2900mAh बैटरी दी जा सकती है. वहीं, हैंडसेट में रियर पर 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles