लॉन्च से पहले Xiaom के Mi 9X की खुबियां और कीमत हुई लीक

चीनी स्मार्टफोन कपंनी Xiaomi इस साल की शुरुआत काफी जोर-शोर से की हैं. सिर्फ 3 महीनों में ही Xiaomi ने ढ़ेरो डिवाइसेज लॉन्च किए है. Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro, Mi 9, Mi 9 SE, Redmi 7 और Redmi Go का नाम शामिल है. अब Xiaomi एक नए स्मार्टफोन को जल्द ही मार्किट में लाने वाला हैं जिसपे अभी काम चल रहा है. माना जा रहा हैं कि कपंनी फिलहाल थमने के मूड में नहीं है. इस समय कपंनी Mi9 सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन Mi 9X पर काम चल रहा हैं. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट- Weibo द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में Mi 9X के खास फीचर्स सामने आए हैं. इसके साथ ही संभावित कीमत की जानकारी भी सामने आई हैं

स्पेसिफिकेशन्स से ये मालूम हो रहा है कि Mi 9X, Mi 9 का ही टोन्ड डाउन वर्जन है. लीक के मुताबिक, Mi 9X डॉट ड्रॉप नॉच के साथ आएगा. साथ ही यहां बैक में ट्रिपल कैमरा, फ्रंट में सिंगल कैमरा, रियर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा. ये वही प्रोसेसर है जिसे Redmi Note 7 Pro में दिया गया है.

आपको Mi 9X में 19.5:9 रेश्यो और Full HD+ स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ ही 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा. मतलब बड़ी स्क्रीन होने से मल्टीमीडिया एक्सपीरिएंस बेहतर होगा. हाल ही में लॉन्च हुए Mi 9X में  Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro, Mi 9, Mi 9 SE और Redmi 7 की तरह वाटरड्रॉप नॉच भी देखने को मिलेगा.

बता दें कि लीक हुई जानकारियों के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा. वहीं वीबो पोस्ट के मुताबिक, इस फोन का एक वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला होगा.

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. यहां प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड एंगल) और थर्ड कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, जो पोर्ट्रेट क्लिक करने के काम आएगा. 48MP वाले कैमरे में Sony IMX586 सेंसर यूज किया जाएगा.

खबरों के मुताबिक, सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है. इसके अलावा Mi 9X में 3300mAh की बैटरी दी जाएगी. जहां 18W क्विक चार्ज 4+ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. बता दें, कि वीबो पोस्ट में स्पेसिफिकेशन्स के अलावा इसकी कीमत भी लीक हुई है. इसकी कीमत CNY 1,699 (17,500 रुपये) रखी जा सकती हैं. माना जा रहा है कि इसे चीन में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद ही दूसरे बाजारों में उतारा जाएगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद कम ही है.

Previous articleअमेरिका की चीन को फटकार, खुद मुसलमानों को प्रताड़ित करता है और आतंकी समूहों को बचा रहा
Next articleराहुल गांधी के आरोपों पर ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- ‘वह अभी बच्चे हैं’