amruta fadnavis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को Y+ कैटेगरी की सिक्योर्टी मुहैया कराई गई है। प्रदेश के गृह विभाग के खुफिया विभाग ने खतरे को भापते हुए उनको Y कैटेगरी की सिक्योर्टी दी है। हालांकि उनके पास पहले X श्रेणी की सुरक्षा थी वहीं अब उनके लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस के लिए व्हीकल भी आवंटित किया गया है।
महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमृता फडणवीस ने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर किसी भी तरह का आवेदन होम मिनिस्ट्री ऑफिस में नहीं दिया था। खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली समिति ने सिक्योर्टी दी है। ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल के लिए भी आवेदन नहीं किया गया है। अमृता फडणवीस ने खास तौर पर पुलिस को बताया है कि उसे ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल की जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र शिंदे सरकार ने बीते माह तगड़ा झटका देते हुए महा विकास अघाड़ी एलायंस के 25 नेताओं की सिक्योर्टी हटा दी थी। वहीं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सिक्योर्टी बरकरार रखी गई है। सरकार ने नवाब मलिक, अनिल देशमुख, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले, भास्कर जाधव, सतेज पाटिल, धनजय मुंडे, सुनील केदारे, नरहरि जिरवाल और वरुण सरदेसाई जैसे नेताओं की सिक्योर्टी में कटौती कर दी थी। वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण, दोनों पूर्व सीएम, को ‘Y’ कैटेगरी की सिक्योर्टी प्रदान की गई है।