Friday, April 4, 2025

Zomato डिलीवरी ब्वाय के लिए यमराज बना चाइनीज मांझा, सड़क हादसे में हुई मौत

बदरपुर फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे के कारण Zomato  डिलीवरी ब्वाय की मृत्यु हो गई। डिलीवरी ब्वाय सड़क पर गिरे मांझे में फंसकर नीचे गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी गाड़ियां ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, Zomato डिलीवरी ब्वाय का शव तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली फरीदाबाद हाइवे के सामने से बरामद हुआ । पुलिस को हादसे के संबंध में कई कॉल्स मिलीं। घटना स्थल पर बाइक पैशन प्रो क्षतिग्रस्त स्थिति में प्राप्त हुई और नरेंद्र पुत्र विनोद निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रह्लादपुर आयु 32 का शव भी पड़ा हुआ था। मृतक के शव को किसी दूसरी गाड़ी ने बुरी तरह कुचल दिया था।
ऐसी संभावना है कि मृतक सड़क पर गिरे मंझे में फसकर रोड पर गिर गया होगा। उसके पीछे चल रही गाड़ियों ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । मृतक के शरीर के किसी भी हिस्से में मांझा फंसा हुआ नहीं मिला। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles