नई दिल्ली: उत्तरी रेलवे (एनआर) ने सोमवार को कहा कि आधीरात से पुराने यमुना रेल पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.
एनआर अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “बीती रात 12.20 बजे यमुना पुल (लोहा पुल) को रेल यातायात के लिए अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया. यमुना नदी का जलस्तर 205.53 मीटर तक पहुंच जाने के कारण ऐसा किया गया.”
ये भी पढ़ें- यमुना के उफान से हरियाणा के कई गांवों में बाढ़
एनआर प्रवक्ता नितिन चौधरी ने यह भी कहा कि 27 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है और तीन को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने जलस्तर 205.52 मीटर पहुंचने के बाद रविवार शाम 8.25 पुल बंद करने का आदेश जारी किया था.