नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि, केंद्र की गूंगी-अंधी सरकार को जगाने के लिए विपक्ष को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। यशवंत सिन्हा ने कहा, ”विपक्षी दलों को सरकार को याचिका देने के बजाय सड़कों पर उतरना चाहिए, जो गरीबों की पीड़ा के लिए बहरी और अंधी हो चुकी है। बयानबाजी अब पर्याप्त नहीं है।”
This is the most incompetent govt of independent India. Everything it touches, it mismanages. Look what is happening to the trains, as if the migrants have not suffered enough already.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 23, 2020
Opposition parties shd hit the streets instead of petitioning the govt which is deaf and blind to the suffering of the poor. Mere statementbazi will not suffice any more.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 23, 2020
इसे भी पढ़ें: BUS Politics Part-2: मजदूरों के बाद छात्रों पर सियासत, गहलोत और योगी सरकार में ठनी
धरने पर बैठ गये थे यशवंत सिन्हा
बता दें कि यशवंत सिन्हा सोमवार को श्रमिक मजदूरों को जल्द से जल्द पहुंचाने की मांग को लेकर राजघाट पर धरने पर बैठे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। यशवंत सिन्हा के साथ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और विधायक दिलीप पांडेय और अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, जो प्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर राजघाट पर धरने पर बैठे थे।
पुलिस इन्हें लेकर दिल्ली के राजेन्द्र नगर पुलिस स्टेशन गई थी, जहां से कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया गया। यशवंत सिन्हा ने मजदूरों के लिए आवाज उठाते हुए कहा था कि प्रवासी श्रमिकों को सम्मान से घर भेजा जाए और जरूरत हो तो सेना की मदद ली जाए। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह सरकार संवेदनहीन सरकार है। हम जानते थे कुछ नहीं होगा, लेकिन हमने अपना कर्तव्य पूरा कर दिया।”
इसे भी पढ़ें: बस की सियासत वाले ट्वीट से अदिति सिंह की कांग्रेस से हुई विदाई
केंद्र पर हमलावर हुए यशवतं सिन्हा को ट्विटर पर ट्रोल किया गया। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए सिन्हा ने लिखा कि, जितना ट्रोलर्स मुझे गालियां देंगे उतनी ही मुझे ताकत मिलेगी। जितनी दुआएं वह मेरी मौत के लिए करेंगे उतना ही मैं जिऊंगा। इसलिए भक्तों लगे रहो। कृपया मुझे गालियां देते रहें और बददुआएं देते रहें। आपको आपका पैसा मिलता रहेगा मुझे मेरी ताकत मिलती रहेगी।
The more the trolls abuse me the more strength I get. The more they wish I were dead the more I live. So do not give up bhakts. Pl keep abusing and cursing me. You get your money, I get my strength.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 19, 2020