अब धूप से होगी फोन की बैट्री फुल, श्याओमी कंपनी ने लॉन्च किया सोलर पॉवर बैंक

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। बैट्री के बिना कोई भी फोन बच्चों के खिलौने जैसा बन जाता है। स्मार्टफोन खरीदते वक्त ग्राहक के जहन में पहला सवाल फोन की बैट्री को लेकर रहता है कि कितना लंबा बैकअप है। बैट्री को लेकर स्मार्टफोन यूजर्स दिक्कत का सबसे ज्यादा सामना यात्रा के दौरान करना पड़ता है। ऐसे में अगर लंबे समय के लिए आपको बैकअप की जरूरत हो तो पॉवर बैंक भी काम नहीं आता। पॉवर बैंक भी एक समय के बाद डिस्चार्ज हो जाता है।

Xiaomi का बिल्कुल नया आइडिया

इन समस्याओं को देखेत हुए श्याओमी कंपनी नए आइडिया के साथ सोलर पावर बैंक लेकर आई है। यूपिन (Youpin) प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने नया सोलर पावर बैंक लॉन्च किया है और इस YEUX पॉवर बैंक को आउटडोर ट्रैवेल के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

बैगपैक से भी हो सकता है अटैच

इस सोलर पॉवर बैंक को बैगपैक से अटैच किया जा सकेगा। साइक्लिंग, हाइकिंग और कैम्पिंग करते वक्त भी यह काफी यूजफुल साबित होगा। इस पॉवर बैंक की कीमत करीब 3,600 रुपये रखी गई है।

पुराने सोलर चार्जर जैसा नहीं

YEUX सोलर मोबाइल पावरबैंक हाई-सेंसिटिविटी, सिंगल क्रिस्टल सिलिकॉन सोलर पैनल का इस्तेमाल करता है। पुराने सोलर पैनल्स के मुकाबले इसका कन्वर्जन रेट भी काफी बेहतर है।

बरसात में भी होगा चार्ज

इस पॉवर बैंक की खासियत यह है कि बारिश के दिनों में भी इसे रिचार्ज किया जा सकेगा। इसे आप अपने बैग पर अटैच कर सकते हैं और पैदल चलते या साइकिलिंग करते हुए भी इसे आसानी से चार्ज कर सकेंगे।

इस पॉवर बैंक में एक खास सोलर चिप दी गई है जिससे यह धूप की कमी या तेजी आसानी से सेंस कर लेता है और उसी हिसाब से पॉवर सप्लाई देता है। इस पॉवर बैंक को आप सोलर पॉवर के अलावा बिजली से भी चार्ज कर सकते हैं।

6400mAh की लिथियम पॉलिमर बैट्री

इसमें दी गई ग्रीन लाइट बेहतर धूप, यलो लाइट एवरेज और रेड लाइट कम धूप को दिखाती है। सोलर चार्जर में 6400mAh की लिथियम पॉलिमर बैट्री दी गई है। पॉवर बैंक में आपको दो यूएसबी-ए इंटरफेस 5V/3A के मैक्सिमम आउटपुट के साथ दिए गए हैं।

Previous article899 रुपये EMI पर मिल रही है नई कार, पढ़ें Maruti Suzuki की इन नई स्कीमों के बारे में
Next articleVIDEO: इसे कहते हैं जिंदा रहने का जुनून… शेरों के झुंड के ऊपर से भैंस ने लगा दी छलांग