UP में लापरवाही करने वाले अफसरों पर गिरी गाज, कई अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

UP में लापरवाही करने वाले अफसरों पर गिरी गाज, कई अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करने और काम में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों पर चाबुक चलाया है. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार लापरवाही बरतने वाले आला अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि इन अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही से नहीं किया, जिसके चलते इन्हें सस्पेंड किया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बलिया में तैनात चकबंदी अधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह साल में होने वाली वेतन वृद्धि यानी इंक्रीमेंट को भी रोक दिया गया है. वहीं, मेरठ में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार नीरज को उनके पद से हटाकर सेवा समाप्त कर पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश भी दिए गए हैं.

अमरोहा के सहायक चकबंदी अधिकारी नितिन चौहान के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाई की जा रही है. इसके अलावा  इटावा जिले के गांव में तैनात  चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता और सहायक चकबंदी अधिकारी संतोष कुमार यादव और अखिलेश कुमार के भी काम में कथित अनियमितता बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा चकबंदी अधिकारी लेखपाल ओम नारायण को निलंबित कर दिया गया है.

राज्य के सभी चकबंदी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने दायित्वों और कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें. काम में अनियमितता और लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleसाउथ अफ्रीका पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों को सिर पर उठाना पड़ा ट्रॉली बैग, देखें वीडियो
Next articleरेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के CM, भट्टी विक्रमार्क ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली