Monday, March 31, 2025

सीएम योगी ने किया ऐलान, प्रयागराज में अकबर के किले में लगेगी सरस्वती की मूर्ति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक ऐलान किया. उन्होंने अपने ऐलान में कहा कि प्रयागराज में मुगल शासक अकबर द्वारा बनाए गए किले में सरस्वती और ऋषि भारद्वाज की मूर्ति स्थापित की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि पहली बार ऐसा होगा जब कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अक्षयवट और सरस्वती कूप को खोला जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि मुगल शासक अकबर ने वहां किला बनवाया था तो क्या इसलिए वहां लोग पूजा-अर्चना नहीं कर सकते हैं? योगी ने कहा कि साढ़े चार सौ साल बाद कुंभ में सरस्वती कुंड और अक्षयवट के लोग दर्शन कर पाएंगे. वहीं सीएम ने ये भी कहा कि अकबर के किला बनाने के बाद दर्शन बंद हो गए थे. कुंभ को दलित विरोधी भी बताया गया. हम युवाओं को सम्मानजनक ढंग से स्वावलंबी बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 2019 में हार जाएगी बीजेपी, पर कांग्रेस भी नहीं बना पाएगी सरकार !

सीएम योगी ने युवाओं के लिए कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा लगाएं. युवा सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें. कौन है जो धरती मां के लिए षड्यंत्र रच रहा है? उसको युवा समझें और भारत को परम वैभव तक पहुंचाएं. उन्होंने ये भी कहा कि राम नगरी अयोध्या में समरसता कुंभ का आयोजन संपन्न हुआ और आज प्रदेश की राजधानी में चौथा वैचारिक ‘युवा कुंभ’ के रूप में आयोजित हो रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles