उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनहित में एक बड़ा फैसला लिया है. मोटा अनाज खाने के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फ्री राशन स्कीम के तहत अब लोगों को बाजरा देने का भी ऐलान किया है. यानी मुफ्त राशन स्कीम के तहत अब लोगों को गेंहू और चावल के अलावा बाजरा भी दिया जाएगा. गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. हालांकि बाजरा के इस स्कीम से जुड़ने के चलते बाकी अनाज जैसे गेंहू और चावल की मात्रा कम कर दी जाएगी.
फ्री राशन स्कीम का लाभ ले रहे लोगों को फरवरी 2024 से राशन में बाजरा मिलने लगेगा. अभी हर महीने लाभार्थियों को 14 किलो गेंहू और 21 किलो चावल मुफ्त मिलता है लेकिन जब से बाजरा मिलने लगेगा तो इस अनाज की मात्रा थोड़ी कम कर दी जाएगी. फरवरी से लाभार्थियों को 10 किलोग्राम बाजरा, 14 किलो गेंहू जबकि चावल 21 किलो से घटाकर 11 किलो दिया जाएगा.
बता दें कि भारत की पहल पर करीब ढाई साल पहले मार्च 2021 में 75वें सत्र में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली ने साल 2023 को मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था. इसे लेकर दिल्ली में वैश्विक मोटा अनाज (श्री अन्न) सम्मेलन के रूप में पहला वैश्विक समारोह आयोजित किया गया था.