बैन हटने के बाद योगी की पहली रैली, बोले- वंदे मातरम न कहने वाले को वोट पाने का अधिकार नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगा 72 घंटे का बैन आज खत्म हो गया जिसके बाद उन्होंने अपना पहला बयान दिया है. योगी ने शुक्रवार को सबसे पहले ट्वीट कर हनुमान जयंती की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने संभल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक का स्कोर SP-BSP-Congress 0 है. जबकि सभी 16 सीटों पर भाजपा की जीत हो रही है. तीसरे चरण के चुनाव में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत सरकार ने मोदी जी की अगुवाई में पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की है. कुछ दिन पहले खुद समाजवादी पार्टी के बड़े नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने मुझे फोन करके भाजपा का समर्थन करने की बात की थी.

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकारें कब्रिस्तान के लिए पैसा देती थीं, श्मशान के लिए नहीं लेकिन हम सभी के लिए पैसा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को वंदे मातरम कहने से दिक्कत है उसे वोट पाने का भी कोई अधिकार नहीं है.

बता दें, सीएम योगी ने धर्म को आड़े हाथ लेते हुए बयानबाजी की थी जिसके बाद उनपर चुनाव आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया था जोकि आज सुबह 6 बजे खत्म हो गया. इस दौरान वह सबसे पहले आज लखनऊ के हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पूजा करने के बाद योगी चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles