योगी आदित्यनाथ ने डेटा सेंटर का किया उद्घाटन,1670 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

योगी आदित्यनाथ ने डेटा सेंटर का किया उद्घाटन,1670 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां डेटा सेंटर का उद्घाटन किया। इसके पश्चात मंगलवार यानी कल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल सहित यूपी के सीएम योगी  31 अक्तूबर और एक नवंबर को ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इसी को देखते हुए  ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट ड्रोन उड़ान पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। वहीं, एक नवंबर को इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित होने वाले वाटर वीक-2022 में एक्सपो मार्ट के आस-पास अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी।

इसके अतिरिक्त जनपद में आ रहे VIP की सिक्योर्टी के लिए 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। आगरा व मेरठ मंडल से पुलिसकर्मी ग्रेटर नोएडा आएंगे। DCP ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को तीन जोन में विभाजित किया गया है। हर जोन में DCP स्तर के अफसर कमांडर होंगे।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने रेप केस में टू फिंगर टेस्ट पर लगाया प्रतिबंध, कहा ऐसा करने वालों पर होगी कार्यवाही
Next articlegyanvapi case: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ASI ने हलफनामा दायर किया, कोर्ट का निर्देश मानने को राजी