Wednesday, April 2, 2025

पश्चिम बंगाल: बालुरघाट में योगी आदित्यनाथ को नहीं मिली चॉपर उतारने की इजाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हालांकि अमित शाह की ही तरह इनके भी हेलीकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति अभी तक जिला प्रशासन ने नहीं दी है.

आपको बता दें कि पिछले तीन महीने में उनके आने की कई बार तारीखें बदली गई हैं. और अब जब तारीख फाइनल हुई तो जिला प्रशासन इसके आड़े आ रहा है. शनिवार देर रात तक योगी के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति जिलाधिकारी डॉ. दीपाप प्रिया ने नहीं दी थी.

दक्षिण दिनाजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने कहा कि डीएम दोपहर तक तो टालती रहीं. फिर उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया है. भाजपा योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर पिछले दो माह से प्रचार कर रही है.  जानकारी के लिए बता दें कि बालुरघाट रेल मैदान में रविवार सुबह 11 बजे से सभा होनी है.

उत्तर दिनाजपुर जिला के रायगंज के काशीवाटी मैदान में भी योगी सभा को संबोधित करेंगे. यहां प्रशासन तैयारी में जुटा है. उधर, रविवार को ही राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी रायगंज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles