बंदरों के उत्पात से बचने के लिए योगी आदित्यनाथ का सुझाव, कहा- हनुमान चालीसा का करें पाठ

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मथुरा यात्रा पर बंदरों की समस्या का दिलचस्प सामाधान सुझाया है. 31 अगस्त को योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे पर थे जहां लोगों ने उन्हें बंदरों की समस्या से अवगत करवाया. जिसका समाधान योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा में बताया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजरंग बली की आरती करना शुरू करो. उन्होने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ करो, बंदर कभी नुकसान नही पहुंचाएंगे.

हालांकि लोगों को बंदरों के उत्पात से राहत देते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि नगर निगम जानवरों से निपटने के लिए इंतजाम कर रहे हैं.

Previous articleकश्मीर: अटल श्रद्धांजली समारोह में भाजपा की किरकिरी, महिला नेता ने लगाए शोषण के आरोप
Next articleआज से हो गए ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर