प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ पुलिस लाइंस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के आवास पर भी गए. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को मिलेने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी मांगी.
पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने किया था वादा
मुख्यमंत्री के पुलिसलाइंस में औचक निरीक्षण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस के दौरान पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने का वादा करने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद जानना चाहते थे कि पुलिसलाइंस में रह रहे परिवारों को कितनी सुविधा मिल पा रही है. मुख्यमंत्री ने महिला पुलिसकर्मियों से उनके कामकाज के बारे में भी जानकारी ली.
पुलिसलाइंस को दिया साफ रखने का निर्देश
अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुलिसलाइंस की मेस पर भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बैरक का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुलिसलाइंस में साफ सफाई का भी जायजा लिया और साफ सफाई के भी निर्देश दिए. साथ ही पुलिसलाइंस के अस्तबल का भी निरीक्षण किया और घोड़ों को साफ रखने के भी निर्देश दिए.
प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा बेहतर मूलभूत सुविधाओं की मांग एक अरसे से की जाती रही है. सरकारे आई और गई लेकिन किसी ने पुलिसकर्मियों की इन जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. सरकारो का उदासीनता के कारण जो वादे किए गए उन वादों पर कोई ध्यान तक नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री के बीते दिनों लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस के दौरान पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा देने का भरोसा दिया था. उनका आज का दौरा इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.