योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा, करेंगे मतदाताओं से बातचीत

योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा, करेंगे मतदाताओं से बातचीत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी माहौल का जायजा लेंगे।

भाजपा बिजनौर जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने बताया कि बैठक के बाद सीएम योगी बिजनौर की तीन विधानसभा सीटों – बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर में मतदाता संवाद के बाद डोर-टू-डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से जनता से घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। सुबह 11 बजे सीएम बिजनौर पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वस्थ्य सेवाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद काकरान वाटिका में मतदाता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सरद विधानसभा बिजनौर की नई बस्ती में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे। 1 बजे सीएम नजीबाबाद कान्हा बैंक्वेट हाल में मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वह सावित्री एन्क्लेव या जालबपुर गूदड़ में जनसंपर्क करेंगे। दो बजे सीएम धामपुर विधानसभा क्षेत्र के विनायक बैंक्वेट हाल में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तीन बजे धामपुर की विद्या मंदिर वाली गली में मतदाताओं से जनसंपर्क करेंगे।

सीएम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जमीनी चुनावी माहौल का जायजा लेंगे और साथ ही जीत की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। सीएम कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में सक्रियता बढ़ाने का भी निर्देश देंगे।

Previous articleउत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की संशोधित लिस्ट , हरीश रावत अब लालकुआं से लड़ेंगे चुनाव
Next articleप्रयागराज में छात्रो से बदसलूकी के बाद 2 गिरफ्तार, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड