यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। योगी मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने वाला है। योगी मंत्रिमंडल में 5 नए मंत्रियों को सम्मिलित किया जाएगा। ये सभी मंत्री आज शाम 5 बजे राजभवन में शपथ लेंगे |
सूत्रों के हवाले से खबर आयी है, योगी मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा। योगी कैबिनेट में 5 नए मंत्री बनाये जायेंगे। ये सभी नए मंत्री आज शाम 5 बजे राजभवन में शपथ लेंगे । योगी मंत्रिमंडल में जुड़ने वाले नेताओं में बेबीरानी मौर्य ,जेपीएस राठौर , जितिन प्रसाद और संजय निषाद मंत्री बनाए जा सकते हैं। पूर्व IAS और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार , आज ही एमएलसी के 4 नामों का भी ऐलान होगा। जितिन प्रसाद, बेबी रानी मौर्य लखनऊ पहुंच गई हैं। वहीं संजय निषाद लखनऊ में ही मौजूद हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6 माह ही शेष है। ऐसे में राजनीतिक समीकरण साधने के लिए बीजेपी यह प्रयोग कर रही है. योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।