ट्रांसफर के 24 घंटे के भीतर योगी सरकार ने बदला अपना निर्णय, रुका वाराणसी और कुशीनगर डीएम का तबादला

उत्तर प्रद्रेश सरकार ने कल 13 IAS अफसरों के तबादले किए थे। तबादले के 24 घंटे के अन्दर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने फैसले में कुछ संसोधन करते हुए IAS कौशल राज शर्मा के तबादले मे परिवर्तन किया है। IAS कौशल राज शर्मा वाराणसी के डीएम पद पर बने रहेंगे।

29 जुलाई को हुए तबादलों में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया था और उनकी जगह एस.राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन उत्तर प्रद्रेश सरकार ने 24 घंटे के अन्दर अपना निर्णय बदलते हुए कौशलराज शर्मा को ही वाराणसी का जिलाधिकारी बने रहने का निर्णय लिया है।

कौशलराज शर्मा के साथ एस राजलिंगम का भी तबादला रोक दिया गया है, एस राजलिंगम अब जिलाधिकारी कुशीनगर बने रहेंगे। रवींद्र कुमार-प्रथम जो डीएम उन्नाव से डीएम कुशीनगर बनाए गए थे, उन्हें अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनाती दे दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles