Wednesday, April 2, 2025

यूपी की योगी सरकार ने दिया बड़ा झटका, 25 हजार होमगार्ड हुए बेरोजगार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले से 25 हजार होमगार्ड कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। यूपी सरकार ने यूपी पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। सोमवार को बजट का हवाला देकर योगी सरकार ने इनकी सेवा को समाप्त कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के बराबर वेतन किए जाने के बाद बजट का भार बढ़ गया। इसे बैलेंस करने के लिए होमगार्डों की छंटनी की गई है। यही नहीं कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड की संख्या में भी 32 फीसदी तक की कटौती की गई है।

एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का फैसला लिया गया था।

एडीजी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज के अपर महानिदेशक ने आदेश जारी किया और कहा कि, ”शासन स्तर पर लिए गए निर्णय के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शासनादेश दिनांक 3/4/2019 द्वारा जनपदों में निर्धारित कुल 25000 होमगार्ड् स्वयंसेवकों की तैनाती तत्कालिक प्रभाग से समाप्त की जाती है।”

home_101519123237.jpeg

 

बता दें कि, 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का फैसला लिया गया था। ऐसे में अब तक करीब 40 हजार होमगार्ड्स की ड्यूटी समाप्त की जा चुकी है। होमगार्ड को 25 दिन की बजाय अब 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी। यूपी में 90 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles