लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। यूपी की योगी सरकार ने राहत देने वाला बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक अगले एक साल तक निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। लॉक डाउन के चलते काम-धंधा सब बंद हैं। लिहाजा अभिभावकों पर ज्यादा बोझ न पड़े, सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुये ये कदम उठाया है। यही नहीं सरकार ने निर्देश जारी करते हुये कहा कि ये 2020-21 के शैक्षिणिक सत्र के लिये लागू होगा। साथ ही ये आदेश राज्य में सभी बोर्डों के स्कूल पर लागू होगा।
यही नहीं अगर स्कूल इसके बावजूद फीस बढ़ाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 2019-20 में जिस फी-स्ट्रक्चर के तहत छात्रों का एडमिशन लिया गया था, नए सत्र में भी उसी आधार पर सबको प्रवेश दिया जाए। प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को कहा गया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए।
अभिभावकों को बड़ी राहत
कोरोना महासंकट को देखते हुये तमाम अभिभावकों के सामने फीस जमा करना बड़ी चुनौती है। लॉक डाउन के चलते रोजगार की समस्य़ा भी आन पड़ी है। ऐसे में अभिभावकों को फीस जमा करने में दिक्कत आ रही है। इन स्थितियों को देखते हुए ही सरकार ने फीस वृद्धि न करने का आदेश जारी किया है।
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी इस आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि जनहित और छात्रहित को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसलिए सभी जिलों के डीएम को इस आदेश का पालन कड़ाई से कराने को कहा गया है।