लखनऊ: बारिश और बाढ़ के चलते किसान की फसलों को हुई क्षति की भरपाई उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. CM योगी ने कहा है कि फसल गन्ने की हो या फिर धान की, अगर अतिवृष्टि से किसान को क्षति पहुंची है तो , उन्हें योगी सरकार ने मुआवजा देने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और अतिवृष्टि से कृषि फसलों को हुए क्षति का आकलन करने के अफसरों को निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन किसानों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति तत्काल कराने के निर्देश दिए. अफसरों ने CM को बताया कि राजस्व और कृषि विभाग की टीमें फसलों के नुकसान का आकलन कर रही हैं. राजस्व एवं कृषि विभागों के सर्वे के पश्चात किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
लगभग 2 लाख किसानों को पहुंची है क्षति !
ज्ञात करा दें, कि राज्य के लगभग 2 लाख किसान ऐसे हैं, जिनकी फसल ज्यादा बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई है. प्रदेश सरकार बारिश प्रभावित इलाकों में सभी जरूरी राहत और पुनर्वास के उपाय कर रही है. क्षति की भरपाई के लिए किसानों को 68 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. राजस्व और कृषि विभाग को आपसी समन्वय बनाकर इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.