शिक्षा और स्वास्थ्य में दिखेगी योगी सरकार की स्मार्टनेस, हाईटेक तकनीक से जोड़ने के लिए बनाई रणनीति

UP News Hindi: यूपी के लिए वर्ष 2023 नई संभावनाओं के साथ शुरू हो चुका है। 2022 जहां स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉ एन आर्डर, एजूकेशन और एंप्लाइमेंट के सेक्टर में एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए याद किया जाएगा, वहीं 2023 में सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अनेक क्षेत्रों में तमाम ऐसे काम शुरू होने जा रहे हैं, जिनसे उत्तर प्रदेश की पहचान को नया आयाम मिलेगा। इसमें मेडिकल, लॉ एन आर्डर, पर्यटन, एजूकेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पर खासा ध्यान दिया गया है। इससे जहां प्रदेशवासियों को बेहतर मेडिकल से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी तो वहीं नई तकनीक से शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं सूबे के ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।
सीएम योगी के निर्देश पर राज्य के एजूकेशन सिस्टम को और बेहतर बनाने पर नये वर्ष में जोर दिया जाएगा। इसके तहत बेसिक, जूनियर और माध्यमिक स्तर पर जहां स्मार्ट क्लास के जरिये छात्रों को शिक्षा दी जाएगी, वहीं हर स्कूल को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। इतना ही नहीं नये वर्ष से टीचर्स के साथ बच्चों की फेस रीडिंग के जरिए उपस्थिति लगाई जाएगी।
इसके साथ ही 77 टेक्ट बुक क्यू.आर.कोड पर मौजूद होंगी और अध्यापकों को सिलेब्स का पॉकेट चार्ट मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के सरल एप के माध्यम से निपुण एसेस्मेन्ट टेस्ट कराए जाएंगे। साथ ही प्रदेश स्तर पर निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को और पारदर्शी करने के लिए प्रश्नपत्र लेकर जाने वाले वाहन को जीपीएस से लैस किया जाएगा। इसका रूट भी तय किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles