लखनऊ: यूपी सरकार ने बुधवार को आठ आईएएस व 12 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल कर दिया. आईएएस आकाशदीप को निदेशक पंचायतीराज पद से कार्यमुक्त किया गया है लेकिन वह मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) बने रहेंगे.
मासूम अली सरवर को विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को पंचायती राज निदेशक के पद पर तैनाती की गई है. राजेंद्र कुमार सिंह निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार को विभागीय विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने बंद की अखिलेश की बेरोजगारी भत्ता योजना
आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव परिवहन को विशेष कार्याधिकारी नोएडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजेश प्रकाश एडिशनल कमिश्नर एनसीआर को एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर यूपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. ए. दिनेश कुमार विशेष सचिव लघु सिंचाई विभाग को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है.
सजीव रंजन सीडीओ सहारनपुर से सीईओ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. अमित सिंह बंसल सीईओ को गोरखपुर के औद्योगिक विकास प्राधिकरण से कार्यमुक्त किया गया है. लेकिन वे उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण बने रहेंगे.
इन 12 पीसीएस अफसरों के तबादले
अधिकारी का नाम नवीन तैनाती
अशोक कुमार सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर.
रामानुजम सिंह अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर.
अजय कांत सैनी अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर.
रतिभान अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर.
अमित कुमार अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ.
बदलू प्रसाद नगर मजिस्ट्रेट, मऊ.
राजेंद्र सिंह सेंगर अपर जिलाधिकारी (नगर) मुरादाबाद.
अनिल कुमार मिश्रा अपर जिलाधिकारी, बागपत.
डा. वन्दना वर्मा निदेशक, महिला कल्याण.
शिशिर संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार
शेषमणि पांडेय मुख्य कार्यपाल अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण, भदोही.
रघुबीर विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण.