लखनऊ: योगी कैबिनेट के सदस्य और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राजभर ने कहा है कि वो मोदी को पिछड़ा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि, “अगर वो पिछड़े हैं तो पिछड़ों के बीच काम क्यों नहीं हो रहा. पिछड़ों को भागीदारी क्यों नहीं मिल रही है. पिछड़ों को हिस्सेदारी क्यों नहीं मिल रही है. 50 प्रतिशत आरक्षण अगर पिछड़ों को आज भी है तो थाने, ब्लॉक, तहसील, कचहरी, जिले में क्यों नहीं भागीदारी मिल रही है. हम पिछड़ों की बात करते हैं, पिछड़ों के नेता पिछड़ों को हिस्सा ना दें इसका मतलब वो पिछड़े नहीं हैं.”
ये भी पढ़ें- ‘बड़े राजभर’ की बत्ती गुल कर पाएगा बीजेपी का अपना ‘छोटा राजभर’ ?
बीजेपी से गठबंधन खत्म करेंगे राजभर !
योगी कैबिनेट के सदस्य राजभर पहले भी बीजेपी और सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. अब तक वो यूपी की योगी सरकार और प्रशासन पर ही हमलावर रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. माना जा रहा है कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन से अलग होना चाहते हैं. 27 अक्टूबर को उनकी पार्टी लखनऊ में एक बड़ी रैली कर रही है. सियासी जानकारों की मानें तो इसी दिन वो अलग राह पकड़ने का एलान कर सकते हैं.