हरदोई: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज को भयमुक्त वातावरण देना और बहू बेटियों को सुरक्षा प्रदान करना भाजपा का लक्ष्य है। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी हैं। अपराध और अपराधियों का सफाया हुआ है, जबकि सपा बसपा की सरकारों में गुंडागर्दी का माहौल था। इस मौके पर भाजपा सांसद अशोक बाजपेई की जुबान फिसल गयी और वह भाजपा प्रत्याशी की जगह साइकिल का बटन दबाने की अपील कर गये। बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारा।
मुख्यमंत्री रविवार को हरदोई लोकसभा क्षेत्र सवायजपुर में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में गरीबों के घरों में खुशहाली लाने का प्रयास किया, जिसके तहत गरीबों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी गई। इसके अलावा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हें सालाना छ: हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। यह धनराशि शत प्रतिशत किसानों को दी जायेगी। देश में आजादी के बाद 68 वर्ष में केवल 13 मेडिकल कालेज बन पाए, जबकि भाजपा ने मात्र 3 साल में 15 मेडिकल कालेज खुलवाए।
फिरोजाबाद में दांव पर लगी शिवपाल यादव की साख
तीन एम्स बनाए जा रहे हैं। एक कैंसर संस्थान निर्माणाधीन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा बजरंग बली का नाम लिए जाने पर कांग्रेस व सपा बसपा को भारी आपत्ति हुई। चुनाव आयोग ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध के दौरान उन्होंने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की और हरिद्रोहियों के लिए सदबुद्धि मांगी। श्री योगी ने जन समूह से सवाल किया जो लोग मंदिरों पर हमला करने वाले आतंकियों की पैरवी करते हैं। क्या आप ऐसे लोगों को सत्ता में स्वीकार करेंगे। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले की व्यवस्थाओं और वहां प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता कर्मियों के पैर धोने की बात का भी जिक्र किया। अन्त में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को जिताने की अपील की।
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने बसपा और सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि अवसरवादी गठबंधन करने वाले यह दल सत्ता के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा सांसद अशोक बाजपेई की जुबान फिसल गयी और वह भाजपा प्रत्याशी की जगह साइकिल का बटन दबाने की अपील कर गये। बाद में उन्होंने अपनी गलती में सुधार किया। जनसभा को जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, सांसद अशोक बाजपेयी, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक रजनी तिवारी ने भी सम्बोधित किया। यहां धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रीतेश दीक्षित, राणा प्रताप सिंह आदि थे।