जम्मू-कश्मीर में CM योगी ने की मोदी की गारंटी पर बात, कहा-पाकिस्तान मांग रहा भीख

लोकसभा चुनाव में भाजपा के दिग्ग्ज नेता और स्टार प्रचारक  देश के अलग-अलग प्रदेशों का दौरा  करते हुए मोदी सरकार के कामों और उनकी नीतियों को जनता से बता रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के दौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र में भाजपा की सरकार में लिए गये देशहित के निर्णय पर अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में पहुंच कर आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि देश में आतंकवाद भी समाप्त हुआ और आर्टिकल 370 भी सदैव के लिए समाप्त हो गया, यही है मोदी की गारंटी। योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की सरहाना करते हुए कहा कि देश के विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में 140 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है और अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है। दूसरी तरफ 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा के चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक तौर पर भारी जनमर्थन जुटाते हुए केंद्र सरकार के कामों को जनता के बीच रखते हुए अपनी बात रख रहे हैं। योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री मोदी का कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा देश हित में लिए गये कड़े निर्णय पर जनता के उत्थान की बात कही। जम्मू कश्मीर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles