Sunday, March 30, 2025

योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायपुर, करेंगे जनसभा को संबोधित

रायपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रायपुर पहुंच चुके हैं. जहां वो रायपुर से  छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ राजानंद गांव के लिए रवाना होंगे. योगी नामांकन के बाद म्यूनिसीपल कर्पोरेशन स्कूल प्रांगण में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों के नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रमन सिंह समेत राजनांदगांव जिले के सभी बीजेपी के उम्मीदवार नामांकन करेंगे.

यह भी पढ़े: लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, एक हफ्ते में पेट्रोल हुआ डेढ़ रुपये सस्ता

वहीं रायपुर पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा नामांकन दाखिल करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने के दौरान उपस्थित होने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा फिर से बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles