Royal Enfield Continental GT 650 modified: रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल को इंडिया में खूब लाइक किया जाता है. इसकी सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 सीसी है. इनमें रेट्रो डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के अतिरिक्त कई वर्षों तक चलने की क्षमता होती है. यही वजह है कि हर माह इनकी हजारों यूनिट्स विक्री होती हैं. अब निर्माता की एक ऐसी मोटरसाइकिल भी आ गई, जिसकी केवल 25 यूनिट्स ही विकने वाली है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की ऑटोमोटिव डिजाइन स्टूडियो स्कंक मशीन (Skunk Machine) ने रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 865 को एक नए डिजाइन में प्रस्तुत किया है. नया डिजाइन देने के साथ इसे नया नाम GT 865 (Cerra GT 865) भी दिया गया है. यह एक सीमित एडिशन होगा, जिसके चलते बाइक की मात्र 25 यूनिट ही बेची जाएंगी.
डिजाइन करने के लिए रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक से हर एक बॉडी पैनल को हटा दिया है और इसे कस्टम-निर्मित कार्बन फाइबर बॉडी पैनल के साथ परिवर्तित कर दिया है. इसके अतिरिक्त कार्बन फाइबर के जरिए ही इसे फुल फेयरिंग डिजाइन दिया गया है. इसमें नए सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, एक्सपोज़्ड कार्बन-फ़ाइबर बॉडी पैनल, बार-एंड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और नए टेललैंप दिए गए हैं. हालांकि फ्यूल टैंक को बरकरार रखा गया है
View this post on Instagram
nbsp;