बूस्टर डोज CORBEVAX के लिए आपको देने होंगे 400 रुपये, आज से सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होगा उपलब्ध

CORBEVAX Vaccine: भारत सरकार ने कोरोना वायरस के विरुद्ध चल रही जंग में कोवीड को हराने के लिए  CORBEVAX टीका को येतिहात खुराक के तौर पर स्वीकृति दे दी है. ये येतिहात खुराक 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को लगाई जाएगी. उन लोगों को ये येतिहात खुराक दिया जाएगा जिन्होंने पहली दो डोज  कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली है. CORBEVAX की  निर्माता बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) ने कहा कि कॉर्बेवैक्स शुक्रवार से सार्वजनिक और निजी दोनों वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज  के रूप में उपलब्ध होगी
Corbevax का येतिहात खुराक उन्हें दिया जाएगा जिन्होंने Covaxin या Covishield की वैक्सीन की दोनों डोज छह माह के अंदर ले चुके हैं. ऐसे लोगों को कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज दिया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार CORBEVAX वैक्सीन के 12 अगस्त, 2022 से सार्वजनिक और निजी टीकाकरण  केंद्रों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. आप इसे CoWIN AAP के जरिए भी बुक कर सकते हैं. ये वैक्सीन देश  का पहला स्वदेशी RBD प्रोटीन सबयूनिट CORBEVAX वैक्सीन है जिसे फिलहाल 12 से 14 साल की आयु के बच्चों को लगाया जा रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles