5 वर्ष बर्बाद कर चुके नवजवानों को फर्जी डिप्लोमा कहकर कर दिया बाहर, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय UGC डिप्लोमा को नही दिला पाया मान्यता

5 वर्ष बर्बाद कर चुके नवजवानों को फर्जी डिप्लोमा कहकर कर दिया बाहर, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय UGC डिप्लोमा को नही दिला पाया मान्यता

Uttarakhand News: हल्द्वानी में अशोका लीलैंड से बेरोजगार 300 नवजवानों ने नंगे पैर बुधपार्क से हीरा नगर गोलजू मंदिर तक पदयात्रा निकालते हुए गोल्ज्यू मंदिर में न्याय की मांग की। बीते 20 दिनों से हल्द्वानी के बुध पार्क में धरने पर बैठे युवाओं का कहना है कि उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा कोर्स किया जिसको अशोका लीलैंड कंपनी द्वारा करवाया गया और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उनके डिप्लोमा कोर्स को UGC से मान्यता नहीं दिला पाया।

लिहाजा अशोका लीलैंड ने भी 5 वर्ष बर्बाद कर चुके नवजवानों को फर्जी डिप्लोमा कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। प्रोटेस्ट कर रहे बेरोजगारों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार के उपक्रम द्वारा हमको डिप्लोमा कराया गया और अशोका लीलैंड कंपनी ने ट्रेनिंग दी उसके बावजूद आज हम सब बेरोजगार हैं न तो सरकार ने उनकी डिग्री और डिप्लोमा को UGC से मान्यता दिलाई नहीं अशोका लीलैंड ने उन्हें परमानेंट किया।

ऐसे में अपने जीवन के 9 वर्ष बर्बाद करने के बाद आज वह कोई भी रोजगार करने लायक नहीं बचे है। इसीलिए सरकार और अशोका लेलैंड की मिलीभगत के कारण से उनका भविष्य बर्बाद हो गया है लिहाजा अब वह न्याय के देवता गोलजू की शरण में शिकायत करने गए हैं।

 

 

Previous articleगहलोत ने शुरू की असेंबली इलेक्शन की तैयारी, सचिन बने बागी, भाजपा के साथ जुड़ने की संभावना !
Next articleUP News: आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही सरकार- अखिलेश यादव