Sunday, May 18, 2025

यूट्यूबर बनने से पहले क्या करती थी पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा, जानिए इस देशद्रोही के बारे में सबकुछ

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ा गया है। ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारत की सीक्रेट जानकारियां देती थी। खबर है कि वह नॉर्थ इंडिया में रह रही थी और पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क से जुड़ी हुई थी। वह एक ट्रैवेल व्लॉगर है जो कि ‘ट्रैवेल विद जो’ के नाम से अपना अकाउंट चलाती है और व्लॉग्स बनाती हैं। उसके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टा पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। चलिए जानें कि यूट्यूबर बनने से पहले क्या करती थीं जासूस ज्योति मल्होत्रा।

यूट्यूबर बनने से पहले क्या करती थी ज्योति

ज्योति का घर हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में है। यह 55 गज का मकान है, जिसमें तीन छोटे कमरे बने हैं। उसके पिता कारपेंटर हैं, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं है। ज्योति अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं, लेकिन 20 साल पहले माता-पिता का तलाक हो चुका है। घर चाचा की पेंशन से चलता था, इसलिए उसने इस तरीके से घुट-घुटकर जीने से लग्जरी लाइफ जीने का फैसला किया। ज्योति की पढ़ाई-लिखाई हिसार से हुई है। उसने FCJ कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है और इसके बाद वो दिल्ली चली गई थी। वहां पर उसे मात्र 20,000 की नौकरी मिली और वह पीजी में रहने लगी थी।

कैसे बनी व्लॉगर

ज्योति कभी-कभी ही घर आती थी। साल 2020 में कोरोना काल में कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, इसके बाद वह हिसार लौटकर आ गई। वह यहां पर नौकरी की तलाश करने लगी, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिला। जब वह बेरोजगार हो गई तो उसने अपना रुख सोशल मीडिया की तरफ कर लिया और देखा कि कई लोग व्लॉग बनाकर पैसे कमा रहे हैं। दिल्ली में रहकर वह स्टाइलिश तो हो ही चुकी थी, इसके बाद उसने व्लॉग के जरिए पैसे कमाने का सोचा। उसने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो डालने शुरू किए जिससे उसकी अच्छी-खासी कमाई होने लगी थी।

पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थी

ज्योति के पड़ोस के लोगों का कहना है कि वह अपने घर आने के बाद ज्यादातर समय घर के अंदर ही बिताती थी या फिर ज्यादा समय तक घर के बाहर रहती थी। पुलिस को दिए बयान में ज्योति का कहना है कि वह अपने ट्रैवेल अकाउंट में पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थी और इसीलिए वीजा लेने दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles