फिर मुसीबत में एल्विश की जान, इस यू-ट्यूबर ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

पॉपुलर यूट्यूबर और  Bigg Boss OTT 2 विजेता एल्विश यादव का विवादों से पीछा ही नहीं छूट रहा है. एक बार फिर से एक नई मुसीबत एल्विश के गले आन पड़ी है. दरअसल, यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मैक्सटर्न ने अपने ट्विटर हैंडल से एल्विश पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है.

सागर ठाकुर ने ट्विटर पर अपना वीडियो जारी कर दावा किया, ‘भाईसाहब, जान से मारने की धमकी दे गए हैं. मैं तो अकेला था. एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे. तो इसका में फुल वीडियो सुबह डालता हूं अच्छे से. साब देखना क्या हुआ. हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है. मैं तो ठीक हूं बस यहां (होठ) पर चोट आई है. ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आई है.’

कथित तौर पर हाल ही में मुनव्वर फारुकी के साथ एल्विश यादव की दोस्ती का मजाक उड़ाया था, जिसने एल्विश को नाराज कर दिया. हालांकि अभी तक एल्विश यादव ने सागर के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है.

रेव पार्टी में सांप का जहर पहुंचाने का लगा था आरोप

बता दें कि एल्विश यादव का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. पिछले साल एक रेव पार्टी में नाम आने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप और सांप का जहर मिला था. इसके बाद राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने  यू-ट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया था. इसके बाद एल्विश को राजस्थान के कोटा में चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.

आरोपों को बताया था निराधार

7 नवंबर 2023 को इस मामले में एल्विश से पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान एल्विश ने कहा था कि रेव पार्टी में सांप का जगह सिंगर फाजिलपुरिया ने सप्लाई किया था. सोशल मीडिया पर फाजिलपुरिया का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह सांपों को अपने हाथ में थामे नजर आ रहे थे. हालांकि बाद में फाजिलपुरिया ने कहा था कि उनका यह वीडियो एक पुरानी एल्बम शूट का था.

मेनका गांधी पर मानहानि का केस करने की धमकी दी थी

बाद में एल्विश ने एक वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार है और इनका कोई सबूत नहीं है. उन्होंने मेनका गांधी पर मानहानि का केस करने की भी धमकी दी थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles