Friday, April 4, 2025

YouTube का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव के लिए स्पष्ट नीति , भ्रामक सूचनाएं शीघ्र हटाएंगे

YouTube ने गुरुवार यानी बीते कल  कहा कि हमारे पास इंडिया  में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए क्लियर पॉलिसी है। हम असत्य और भ्रामक सूचनाओं की सामग्री को जितनी जल्दी संभव होता है अपने प्लेटफॉर्म से हटाते हैं और हमारा दृष्टिकोण व्यापक है।

यह दावा Youtube के CPO और Google के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नील मोहन ने टेक्नोलॉजी, नवाचार और समुदाय के संबंधित एक कांफ्रेंस में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए। नील मोहन ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण काफी व्यापक है। यह सुनिश्चित कर रहा है कि चुनावी पवित्रता या इलेक्शन से जुड़े संभावित असत्य जानकारियों के बारे में हमारी क्लियर पॉलिसी है।

वोटिंग कैसे करें, कहां वोट डाले, कैंडिडेट्स की देनदारी आदि सभी प्रकार की चीजें इलेक्शन के दौरान आती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पॉलिसी है कि फेक न्यूज के कंटेंट को जितनी जल्दी हो सके, हटा देते हैं। हमारे पास वायलेंस, हिंसा को भड़काने, हेट स्पीच को लेकर संदर्भ, नीतियां हैं जो यह सुनिश्चित करती हैं कि इलेक्शन शांतिपूर्ण ढंग से हों जिससे लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles