Friday, October 25, 2024
f08c47fec0942fa0

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने पहनी अजित पवार की घड़ी, ब्रांद्र पूर्व सीट से लड़ेंगे चुनाव

दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ( Zeeshan Siddique ) ने शुक्रवार को अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी जॉइन कर ली है। अजित पवार की एनसीपी के चुनाव चिन्ह घड़ी पहनते ही जीशान सिद्दकी को चुनाव टिकट भी मिल गया। जीशान सिद्दीकी को ब्रांद्र पूर्व सीट से एनसीपी ने टिकट दिया है।

ब्रांद्र पूर्व सीट से कांग्रेस के विधायक है जीशान

जीशान इसी सीट से कांग्रेस के विधायक है। कांग्रेस से उन्हें अगस्त में निष्कासित कर दिया गया था। उन पर महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में कथित तौर पर क्रॉस-वोटिंग करने का आरोप लगा था। हालांकि जीशान ने इन आरोपों को खारीज किया था।

‘यह मेरे लिए भावुक पल’

अजित पवार की एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान ने इसे एक भावुक पल बताया। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बांद्रा ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे, जहां से उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी।

जीशान सिद्दीकी ने कहा, “यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावुक दिन है। मेरे कठिन समय में मुझ पर भरोसा करने के लिए अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का आभारी हूं। मुझे बांद्रा ईस्ट से नामांकन मिला है, मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं बांद्रा ईस्ट से फिर से जीत हासिल करूंगा।”

12 अक्टूबर बाबा सिद्दीकी की हत्या

गौर हो की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें विजयादशमी के मौके पर पटाखे फोड़ते समय गोली मारी गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्हें सलमान खान से करीबी संबंध होने के कारण निशाना बनाया गया था।

 शिवसेना (UBT) ने वरुण सरदेसाई को उतारा

महा विकास अघाड़ी में सीट-बंटवारे के तहत बांद्रा ईस्ट सीट कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (UBT) को दी गई है। पार्टी ने इस सीट के लिए उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई को अपना उम्मीदवार बनाया है।

बारामती सीट पर चाचा-भतीजा आमने सामने

वहीं कल शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बारामती सीट शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र पवार को चाचा अजित पवार के खिलाफा मैदान में उतारा है। बारामती सीट पर अजित पवार की पकड़ काफी मजबूत है। साल 1991 से वह लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। वहीं इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान युगेंद्र यहां काफी एक्टिव रहे थे।

13 नवंबर को मतदान 23 को नतीजे

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने हैं। विधानसभा चुनाव एक चरण में ही संपन्न किए जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles