हरारे: जिम्बाब्वे के निवर्तमान नेता एमर्सन नगांग्वा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. देश में सत्तारूढ़ पार्टी को संसद में दो-तिहाई बहुमत मिला है.
देश की सत्ता लंबे समय से संभाल रहे रॉबर्ट मुगाबे के अपदस्थ होने के बाद से यह पहला चुनाव था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिम्बाब्वे निर्वाचन आयोग (जेडीईसी) ने बताया कि नगांग्वा (75) को 2,460,463 वोट मिले हैं. उन्हें मिले वोट कुल वोटों का 50.8 फीसदी है.
Thank you Zimbabwe!
I am humbled to be elected President of the Second Republic of Zimbabwe.
Though we may have been divided at the polls, we are united in our dreams.
This is a new beginning. Let us join hands, in peace, unity & love, & together build a new Zimbabwe for all! pic.twitter.com/FbdrixAktR
— President of Zimbabwe (@edmnangagwa) August 2, 2018
उनके धुर विरोधी विपक्षी एमडीसी गठबंधन के नेल्सन चमीसा को 44.3 फीसदी वोट मिले. इसके आलावा बाकी बचे वोट 21 अन्य उम्मीदवारों में विभाजित हुए. नगांग्वा ने कहा कि वह इस जीत से अभिभूत हैं.
ये भी पढ़ें- अलगाववादियों के साथ महबूबा की नजदीकी उजागर : मुख्तार अब्बास नकवी
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हालांकि, हम चुनावों में बंटे हुए हैं लेकिन हमारे सपने एक जैसे हैं. यह एक नई शुरुआत है. आइए शांति, एकता और प्यरा के साथ एकजुट होकर हम सभी के लिए नए जिम्बाब्वे का निर्माण करें.”
गौरतलब है कि देश में सोमवार को चुनाव हुए थे लेकिन विपक्षी दलों के समर्थकों ने चुनाव में कथित धांधली के आरोप लगाते हुए हरारे में प्रदर्शन किया था.