अमृतसर में शुक्रवार की रात करीबन डेढ़ बजे शहरवासियों ने दो तेज आवाजें सुनी इसके बाद ही लोग इसका जिक्र सोशल मीडिया पर करने लगे. सोशल मीडिया पर दर्जनों यूजर्स ने तेज धमाके सुने जाने को लेकर लिखा। लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने ऐसी किसी घटना को पुष्टी नही कि है।
स्थानीय प्रशासन ने देर रात शहर के लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को समझाइश दी कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने देर रात शहरवासियों से कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर विश्वास न करें. सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ है.’
बता दें कि पंजाब के अमृतसर शहर भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 33 किमी की दूरी पर है. इसलिए लोग इस घटना को पाकिस्तान द्वारा किसी बम या हवाई हमले से जोड़कर भी देख रहे हैं.
हालांकि इन तेज आवाजों के पीछे के कारणों का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. लेकिन लोग इसका जिक्र सोशल मीडिया पर कर रहे हैं और साथ ही इसके पीछे के कारणों की मालूमात करने की कोशिश कर रहे हैं.