यूपी फिर हुआ शर्मसार, जौनपुर में नाबालिग बनी हवस का शिकार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा सोमवार को परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने साथ पढ़ने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है। पुलिस के अनुसान पीड़िता और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। पीड़िता और क्षेत्र के गांव की 16 वर्षीय किशोरी 10वीं की छात्रा है।

इंडियन एयरफोर्स ने फिर किया पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब, F-16 गिराने के दिए सबूत

उसके साथ क्षेत्र के गांव निवासी छात्र भी उसी विद्यालय में पीड़िता का सहपाठी है। पीड़िता के आरोप के अनुसार शनिवार की रात आरोपी युवक ने छात्रा को फोन करके बुलाया और एक ट्यूबवेल में ले जाकर छात्रा के साथ दुराचार किया। रविवार की सुबह छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजन को आपबीती बताई। सोमवार को मामले की शिकायत लेकर छात्रा परिजन के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया। सोमवार को ही महिला कांस्टेबल की निगरानी में पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles