लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रदेश के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह को हटाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से मुलाकात की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि निप्पक्ष चुनाव करवाने के लिए डीजीपी ओपी सिंह को हटाना जरूरी है.
बता दें, इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीजीपी ओपी सिंह को हटाने की आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा कि बीएसपी सुपीमो मायावती ने भी इसका समर्थन किया था. वहीं रामपुर जिला प्रशासन के द्वारा उर्दू गेट गिराये जाने को लेकर रामपुर के डीएम-एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इस मौके पर सपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीजेपी आज़म खान को डराकर हमारे वोटर्स और कार्यकर्ताओं को भी डरा रही है. उन्होंने कहा कि हम रामपुर के DM, SDM और कोतवाल को हटाने की मांग चुनाव आयोग से करने आये हैं.
निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी शामिल रहे.