भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप आपके के लिए लेकर आया है एकदम नया फीचर्स जिससे आप अपने अकाउंट को कर सकेंगे सिक्योर. कंपनी सिक्योरिटी फीचर के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक को जोड़ा है. वॉट्सऐप के प्राइवेसी सेंटिंग में कुछ दिन पहले require touch ID नाम का एक नए फीचर को ऐड किया था. अगर आप भी इस फीचर के इस्तेमाल के बारे में नही जानते तो कोई बात नही हम आपको बताएंगे।
वैसे तो इस नए सिक्योरिटी फीचर का यूज अभी केवल IOS यूजर्स ही कर सकते है. अगर आपके पास IPHONE X से पहले का मॉडल है तो आपको फिंगरप्रींट या पासवर्ड का ऑपशन मिलेगा। ये फीचर IOS 8 या इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा वहीं अगर आप IPHONE X के ऊपर के मॉडल का यूज कर रहे है तो फेस अनलॉक का फायदा उठा सकते है।
सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:-
1.सबसे पहले आपको अपना वॉट्सऐप ओपन करना है और सेटिंग ऑपशन पर जाना होगा।
2.सेटिंग्स ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अकाउंट पर टैप करना होगा।
3.टैप करने के बाद आप प्राइवेसी को सेलेक्ट करें।
4.अब आप सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
5.इतना करने के बाद आपके फोन का वॉट्सऐप अकांउट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक से सिक्योर हो जाएगा।
इसके साथ ही वॉट्सऐप वीडियो कॉल में एक और नया फीचर ऐड किया है। इसमें से एक ‘ग्रुप कॉलिंग शॉर्टकट’ फीचर है हालांकि इसके कई फीचर्स अभी टेस्टिंग स्टेज पर है। लेकिन जल्द ही वॉट्सऐप इस फीचर्स को अपने सभी यूजर्स के लिए लांच कर देगा। हैं तो आप बिना देरी किए अपने वॉट्सऐप को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट करें तभी आपको यह दोनों फीचर देखने को मिलेंगे।