पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की ड‍िमांड

पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए से पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया, इससे पहले भी पाकिस्तान में बनें आतंकी ठीकानों को खत्म करने के लिए भारत ने 29 सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसी चर्चित मुद्दे पर डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म उरी: द सर्जिकर स्ट्राइक बनाई. 11 जनवरी को ये फिल्म रीलिज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर गई. पुलवामा अटैक के बाद से ये फिल्म फिर चर्चा में है. इस बीच बीते दो दिनों में फिल्म की ऑनलाइन डॉउनलोडिंग सर्च में तेजी की खबर आ रही है.

इसके पीछे की वजह है 26 फरवरी को पाकिस्तान में आतंकी ठ‍िकानों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक. इसे देश ने सर्ज‍िकल स्ट्राइक 2 का नाम दिया है. पूरे देश में वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया जा रहा है. दूसरी तरफ उरी हमलों के बाद हुई सेना की सर्ज‍िकल स्ट्राइक को देखने के लिए विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्ज‍िकल स्ट्राइक की डाउनलोड‍िंग तेजी से बढ़ गई है.

डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक देश में सर्ज‍िकल स्ट्राइक को देखने के लिए लोग फिल्म को डाउनलोड‍िंग वेबसाइट टॉरेंट पर तेजी से डाउनलोड कर रहे हैं. बालाकोट पर वायुसेना की कार्रवाई के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. इससे पहले वायुसेना की बहादुरी को फिल्म उरी की टीम ने सलाम करते हुए कहा, “भारतीय वायु सेना और और इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट को सलाम. भारत पलट कर जवाब देगा. जय हिंद.”

बता दें वायुसेना के पराक्रम को नमन करते हुए अनुपम खेर, परेश रावल और अजय देवगन जैसे सितारों की प्रतिक्रया दी है. ‘केसरी’ फेम अक्षय कुमार ने भी जोश भरा ट्वीट किया है. उन्होंने ल‍िखा, “भारतीय वायुसेना पर गर्व है, हमारे फाइटर आतंकी ठ‍िकानों को खत्म कर रहे हैं. अंदर घुस के मारो.”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles