देश में फिर से बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में फिर सामने आए 34 हजार से अधिक नए मामले, इतने लोगों की मौत

देश में फिर से बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में फिर सामने आए 34 हजार से अधिक नए मामले, इतने लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर 34 हजार से अधिक आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी हुए हैं, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 3,34,17,390 सक्रिय मामले: 3,40,639 कुल रिकवरी: 3,26,32,222 कुल मौतें: 4,44,529 कुल वैक्सीनेशन: 79,42,87,699

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,48,833 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,07,80,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Previous articlePM के जन्मदिन पर कर्नाटक ने तोड़े वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड, इतने लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
Next articleमनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती