ममता बनर्जी को फिर लगी चोट, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त फिसला पैर

ममता बनर्जी को फिर लगी चोट, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त फिसला पैर

नई दिल्ली। लगता है पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ग्रहों की दशा आजकल कुछ ठीक नहीं चल रही है, शायद यही कारण है कि उनको बार-बार चोट लग रही है। ताजा घटनाक्रम पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर का है जहां तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय फिसलकर गिर गईं, जिसमें उनको कुछ चोट आ गई।

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ममता बनर्जी को संभालते हुए उठाया। हालांकि उनकी चोट बहुत ही मामूली है, जिसके चलते उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा को जारी रखा और आसनसोल के लिए रवाना हो गईं। आपको बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी के माथे पर चोट लग गई थी। बीते दिनों दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में एक कार्यक्रम से लौटने के ममता बनर्जी अपने घर में फिसल गईं थी और उनका सिर फर्नीचर से टकरा गया था।

इसमें उनके माथे पर गहरा घाव हो गया था। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने ममता बनर्जी के माथे से खून बहते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इससे पहले साल 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गई थीं। उस दौरान उनके पैर में चोट आई थी।

तब सोशल मीडिया पोस्ट में ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझे अभी बहुत दर्द हो रहा है लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द ज्यादा महसूस होता है। इस लड़ाई में हमने बहुत कुछ सहा है, और भी ज्यादा सहेंगे लेकिन हम कायरता के सामने कभी नहीं झुकेंगे। तब ममता ने आरोप लगाया था कि अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया था। अस्पताल से जारी संदेश में ममता ने ये भी कहा था कि जरूरत पड़ी तो मैं व्हील चेयर पर प्रचार करने आउंगी। तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को बड़ी सुरक्षा चूक बताया था। बाद में इस घटना की जांच भी कराई गई थी।

Previous articleतिहाड़ जेल में कैद CM अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत के लिए बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप
Next articleझारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, अर्जी खारिज, जानिए क्यों मांगी थी 13 दिन की जमानत