नए लुक के साथ Yamaha R15 हुई भारत मे लॉन्च, Apache और Pulsar को देगी टक्कर

लखनऊ: भारत में यामाहा ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक आर 15 के एबीएस वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। पहले के मुकाबले इस बाइक में कंपनी ने नए ग्राफ़िक्स जोड़े हैं। एबीएस देने के अलावा कंपनी ने बाइक में और कोई बदलाव नही किया है।

यह बाइक मौजूदा 155 सीसी के लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है जो अधिकतम 19.3 पिएस का पावर 15 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स द्वारा संचालित किया जाता है। बाइक के एबीएस वैरिएंट को कंपनी तीन रंगों में उपलब्ध कराएगी।

जिसमे रेड, ब्लैक और ब्लू कलर के रंग शामिल है। बाइक की खासियतों की बात करे तो इसकी सबसे बड़ी खासबात इसके आकर्षक लुक है। एलईडी लाइट देने के साथ कंपनी ने इस बाइक में एबीएस और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल भी दिया है। बाइक के एबीएस वैरिएंट की कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत मौजूदा मॉडल से 12 हजार रुपए ज्यादा है।

शानदार डिज़ाइन और फ़ीचर्स होने की वजह से यह बाइक हर युवा की चाहत है। एबीएस होने की वजह से यह बाइक काफी सेफ है। इस बाइक का मुकाबला अपाचे आरटीआर 200 4वी, पल्सर आरएस 200 और एनएस 200 से होना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles