बीजापुर में तोंगगुडा कैंप से बाहर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के तोंगगुडा कैंप से बाहर टहलने निकले जिला पुलिस बल के दो जवान नक्सली हमले में शहीद हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम के वक्त कैंप से सहायक आरक्षक सुक्कू हपका और आरक्षक अरविंद मिंज एक स्थानीय ग्रामीण के साथ गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने जवानों पर हमला कर दिया। हमले के वक्त दोनों जवानों के पास कोई हथियार नहीं था, जिसका फायदा उठाकर नक्सलियों ने धारदार हथियार और गोलियों से दोनों जवानों की हत्या कर दी।

सेल्फी के दीवानों के लिए 32 MP सेल्फी वाले शानदार स्मार्टफोन, इनकी सेल्फी No.1 है

इतना ही नहीं साथ में घूम रहे ग्रामीण पर भी नक्सलियों ने हमला किया है। जिसे गंभीर अवस्था में चेरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुंदरराज पी ने बताया कि उक्त हमला नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने किया होगा। घटना को अंजाम देने के लिए 5 से 10 की संख्या में नक्सली आए होंगे। उन्होंने बताया कि दोनों जवानों के शव को अस्पताल भेजा गया है।

Previous articleसेल्फी के दीवानों के लिए 32 MP सेल्फी वाले शानदार स्मार्टफोन, इनकी सेल्फी No.1 है
Next articleलोकसभा चुनाव: महिलाओं को टिकट देने में तृणमूल कांग्रेस आगे