लोकसभा चुनाव: महिलाओं को टिकट देने में तृणमूल कांग्रेस आगे

पश्चिम बंगाल

कोलकाता: आधी आबादी को प्रतिनिधित्व का मौका देने के मामले में अन्य दलों की तुलना में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे है और उसने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इस बार भी 41 प्रतिशत सीटें महिलाओं को दी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के 34 सांसद निर्वाचित हुए थे जिनमें महिला सांसदों की संख्या 12 थी। पार्टी ने इस बार 17 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। राज्य में कांग्रेस ने सात महिलाओं काे उम्मीदवार बनाया है और दूसरे नंबर पर है। भारतीय जनता पार्टी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया है।

तृणमूल कांग्रेस ने जिन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है , उनमें फिल्मी हस्तियां और रंगमंच कलाकार शामिल हैं । उसकी ओर से चुनाव मैदान में उतरी महिला उम्मीदवारों में मुनमुन सेन (आसनसोल) , शताब्दी राय(वीरभूम) , अर्पिता घोष (बेलूरघाट) , मौसमी बेनजीर नूर (मालदा उत्तर) , अपूर्वा सरकार (बेहरामपुर), महुआ मोइत्रा (कृष्णानगर) , रूपाली विश्वास (रानाघाट) , मुमताज संघमित्रा (बर्दवान-दुर्गापुर) , ममताबाला ठाकुर (बनगांव) , अपरूपा पोद्दार (आरामबाग) , काकोली घोष दस्तीदार (बारासात) , नुसरत जहां ( बशीरहाट) , प्रतिमा मंडल ( जयनगर) , मिमि चक्रवर्ती (जादवपुर), माला राय (कोलकाता दक्षिण) , रत्ना डे नाग (हुगली) और शाजदा अहमद (उलूबेरिया) प्रमुख है।

लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कुछ नये चेहरों को भी मौका दिया है। पहली बार चुनाव लड़ रही महिला उम्मीदवारों में मौसमी बेनजीर नूर, अपूर्वा सरकार, महुआ मोइत्रा , मिमि चक्रवर्ती और माला राय शामिल है। सुश्री महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता एवं मौजूदा विधायक है और लोकसभा चुनाव लड़ने का यह उनका पहला मौका है। उन्होंने 2016 में करीमनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 1972 से वाम का गढ़ रहे इस सीट पर अपना कब्जा किया। महुआ के खिलाफ भाजपा ने पूर्व फुटबॉलर कल्याण चौबे को चुनाव में उतारा है। पार्टी ने 10 महिलाओं को दोबारा मौका दिया है। इनमें मुनमुन सेन, शताब्दी राय, अपिँता घोष, मुमताज संघमित्रा, ममता बाला ठाकुर, अपरूपा पोद्दार, काकोली घोष दस्तीदार, प्रतिमा मंडल, रत्ना डे नाग और शाजदा अहमद मौजूदा सांसद हैं। मौजूदा सांसद सुश्री काकोली घोष दस्तीदार तृणमूल कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष भी है। वीरभूम में शताब्दी राय जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जोर लगा रही है जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के गढ़ रहे बांकुरा में तृणमूल कांग्रेस का झंडा गाड़ चुकी मुनमुन सेन अब भाजपा के कब्जे वाली आसनसोल में पार्टी का परचम लहराने को कृत-संकल्प नजर आ रही है।

सेल्फी के दीवानों के लिए 32 MP सेल्फी वाले शानदार स्मार्टफोन, इनकी सेल्फी No.1 है

कांग्रेस की छह महिला महिला उम्मीदवारों में प्रिया राय चौधरी (कूचबिहार-सु) , दीपा दासमुंशी (रायगंज) , ईशा खान चौधरी (मालदा उत्तर) , गीता चक्रवर्ती (कोलकाता दक्षिण) , शुभ्रा घोष ( हावड़ा) , सोमा रानिश्री राय (उलूबेरिया) और ज्योति दास(आराम बाग) शामिल है। रायगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार दीपा दास मुंशी कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रहे श्री प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी है। श्रीमती मुंशी 2009 में रायगंज से सांसद निर्वाचित हुई थी और केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री रही। उन्होंने 2014 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था , लेकिन माकपा के मोहम्मद सलीम से चुनाव हार गयी।

भाजपा की ओर से महफूजा खातून (जंगीपुर) , लॉकेट चक्रवर्ती (हुगली), भारती घोष (घाटल) देवश्री चौधरी (रायगंज) और श्रीरूपा मित्रा चौधरी (मालदा दक्षिण) शामिल है। जंगीपुर से चुनाव लड़ रही महफूजा खातून मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) छोड़कर भाजपा में शामिल हुई है तथा यहां उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी से है। घाटल से भाजपा उम्मीदवार पूर्व भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) अधिकारी है तथा अब राजनीति में सक्रिय है। हुगली सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्ष भी है।

पश्चिम बंगाल में महिला उम्मीदवार वाली सीटों में से कुछ पर चुनाव हो चुके हैं । चौथे चरण में 29 अप्रैल को आसनसोल, वीरभूम , बेहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट और बर्दवान-दुर्गापुर , पांचवें चरण में छह मई को हुगली, बनगांव, उलूबेरिया, हावड़ा और आरामबाग , छठें चरण में 12 मई को घाटोल तथा सातवें एवं अंतिम चरण में 19 मई को बशीरहाट, जाधवपुर, बारासात, जयनगर और कोलकाता दक्षिण में मतदान होगा।

Previous articleबीजापुर में तोंगगुडा कैंप से बाहर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
Next articleसर्वे में हुआ खुलासा, मतदाताओं के लिए रोजगार सबसे बड़ी चिंता