यूपी उत्तराखण्ड में जहरीली शराबकांड में कुल 110 मौत..

सहारनपुर- 68, कुशीनगर – 11

उत्तराखण्ड रुड़की 31 मौत…

जहरीली शराब कांड पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला बयान..

“ये दुखद घटना है, इस मामले में उत्तराखण्ड सरकार से भी रिपोर्ट मांगी गई है, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से मैंने भी बात की है, अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है, कई जगहों में समाजवादी पार्टी के नेताओं का हाथ सामने आया है, पूर्व में भी आजमगढ़ के जहरीली शराब कांड में समाजवादी पार्टी नेता का नाम सामने आया था, इसके अलग चाहे वो बाराबंकी का कांड रहा हो,या हरदोई, या कानपुर का कांड रहा हो उस दल के नेताओं की संलिप्तता उजागर हुई थी, उस आधार पर इस घटना के लिए भी जिम्मेदार व्यक्ति के के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेंगे”

Previous articleप्रत्याशी चुनने में आ रही है सपा-बसपा को छींक
Next articleसमझिये क्यों घसीटा जाता है वैलेंटाइन डे पर भगत सिंह को